Muzaffarpur : ननिहाल में गंडक नदी में डूबी किशोरी का दूसरे दिन मिला शव
Muzaffarpur : ननिहाल में गंडक नदी में डूबी किशोरी का दूसरे दिन मिला शव
प्रतिनिधि, पारू साहेबगंज थाना क्षेत्र के उस्ती सिंगाही गांव के पास गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबी मीनाक्षी कुमारी (13) का शव दूसरे दिन रविवार को नदी में उपलाता मिला. ग्रामीणों ने नाव के सहारे शव को बाहर निकाला. पूर्व उपप्रमुख विनोद कुमार सिंह की सूचना पर पहुंची पारू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी हो कि मीनाक्षी अपनी मां के साथ सिंगाही गांव स्थित ननिहाल आई हुई थी. वह शनिवार को अपनी सहेलियों के साथ गंडक नदी में स्नान करने गयी थी, जहां गहरे पानी में चले जाने से डूब गयी थी. शनिवार को ग्रामीण, गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम काफी खोज की थी, लेकिन नहीं मिली थी. रविवार को घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर उस्ती घाट के पास शव उपलाता मिला. सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गये और शव को नदी से बाहर निकाला. शव मिलते ही परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया. वहीं शव बरामदगी के बाद मीनाक्षी का शव उसके पैतृक घर साहेबगंज प्रखंड के सरैया गांव लाया गया़ वह गांव निवासी नवीन चौधरी की पुत्री थी. शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सरैया के मुखिया सरोज कुमार ने बताया कि वह अपने मामा के घर सिंगाही गयी थी. वहां से बीते शनिवार को अपनी सहेलियों के साथ गंडक नदी में नहाने गयी थी. एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को उसका शव ढ़ूंढ़ निकाला. पोस्टमार्डम के बाद शव घर लाया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
