24 घंटे में तीन लूट की घटनाओं से दहला करजा था क्षेत्र
24 घंटे में तीन लूट की घटनाओं से दहला करजा था क्षेत्र
:: चिकनौटा में शिवहर के युवक को मारी गोली प्रतिनिधि, मड़वनबुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक करजा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने आतंक मचाया. तीन अलग-अलग घटनाओं में लूटपाट और हिंसा की वारदातों ने क्षेत्र में दहशत फैला दी. बाइक लूट, गोलीबारी और मारपीट की इन घटनाओं ने पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस ने दो मामलों में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पहली घटना, करजा थाना क्षेत्र के चिकनौटा में निर्माणाधीन फोरलेन बाइपास पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने शाहनवाज हुसैन को निशाना बनाया. शाहनवाज शिवहर जिले के बदरी आलम का बेटा है. अपाचे बाइक से पटना से शिवहर लौट रहा था. बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उसे रोका और विरोध करने पर उसके पैर में गोली मार दी. इसके बाद बदमाश उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए. शाहनवाज की चीख सुनकर आसपास के लोग जुटे और डायल 112 को सूचना दी. पुलिस ने घायल को एसकेएमसीएच पहुंचाया, जहां से परिजन उसे बैरिया के एक निजी नर्सिंग होम ले गए. शाहनवाज का इलाज जारी है. महिला से मंगलसूत्र और मोबाइल की लूट बड़कागांव-झिटकाही सड़क पर दूसरी घटना में बाइक सवार तीन बदमाशों ने कांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी प्रियंका कुमारी से मंगलसूत्र, पर्स और मोबाइल छीन लिया. प्रियंका अपने चचेरे भाई के साथ बड़कागांव की ओर जा रही थी. लूट के बाद बदमाश बड़कागांव चौक की ओर भाग निकले. प्रियंका ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मोपेड लूट और मारपीट इसी सड़क पर तीसरी घटना में जैतपुर थाना क्षेत्र के सुकूल बसवाड़ा निवासी प्रमोद कुमार सिंह को बदमाशों ने निशाना बनाया. बदमाशों ने उनकी जेब से 400 रुपये और मोपेड लूना छीन लिया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. डायल 112 की त्वरित कार्रवाई से बदमाश मोपेड छोड़कर फरार हो गए. प्रमोद को उनकी मोपेड वापस मिल गई, जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज नहीं की और घर लौट गए. करजा थाने के थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि पहली और दूसरी घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. क्षेत्रवासियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
