Muzaffarpur : लड़की के अपहरण का आरोपी वैशाली से गिरफ्तार

Muzaffarpur : लड़की के अपहरण का आरोपी वैशाली से गिरफ्तार

By ABHAY KUMAR | June 14, 2025 9:55 PM

गिरफ्तार आरोपी पर सकरा थाने में दर्ज है अपहरण का केस प्रतिनिधि, सकरापुलिस ने वैशाली पुलिस के सहयोग से वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र के कोरीहार गांव में छापेमारी कर आरोपी जयकांत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को सकरा थाना ले आयी़ थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर सकरा थाने में लड़की के अपहरण का केस दर्ज है. मामले में वह फरार चल रहा था. आइओ दिवाकर कुमार ने बताया कि पिछले माह सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की गायब हुई थी़ मामले में परिजन ने सकरा थाना में केस दर्ज कराया था, जिसमें गिरफ्तार युवक को नामजद किया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है