Muzaffarpur : छितरौली की मुखिया के अनुपस्थित रहने की होगी जांच
Muzaffarpur : छितरौली की मुखिया के अनुपस्थित रहने की होगी जांच
प्रतिनिधि, कुढ़नी जिला पंचायती राज अधिकारी ने छितरौली पंचायत की मुखिया के अनुपस्थित रहने की जांच का निर्देश दिया है. मामले की कुढ़नी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जांच करेंगे. उन्होंने पत्र जारी कर मुखिया किरण देवी के लगातार अनुपस्थित रहने की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. पंचायत के उपमुखिया बाल मुकुंद उर्फ लालू से प्राप्त आवेदन पर जांच कर दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. जानकारी हो कि पंचायत के उपमुखिया ने मुखिया के पंचायत से लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. साथ ही कहा है कि 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले झंडोत्तोलन से भी अनुपस्थित रहती हैं. पंचायत के किसी कार्यक्रम या बैठक से भी अनुपस्थित रहती हैं. ऐसे में पंचायत का विकास और संचालन अवरुद्ध हो रहा है. उपमुखिया ने उक्त स्थिति से अवगत कराते हुए वित्तीय प्रभार भी देने की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
