टाइम बम मामले में एक साथ पांच गवाहों की हुई गवाही

Testimony of five witnesses together

By Premanshu Shekhar | April 23, 2025 8:43 PM

विशेष एनडीपीएस कोर्ट 1 अमित कुमार सिंह के कोर्ट में चल रहा है मामला . संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना के तीनकोठिया इलाके से जब्त की गयी तीन टाइम बम मामले में बुधवार को विशेष एनडीपीएस कोर्ट -1 अमित कुमार सिंह के कोर्ट में पांच गवाहों की गवाही हुई . जिसमें मिठनपुरा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष विजय कुमार, सिवाइपट्टी के तत्कालीन थानाध्यक्ष मोहन कुमार,दारोगा भुनेश्वर सिंह, जमादार प्रमोद कुमार पाण्डेय एवं सिपाही राकेश कुमार थे. सभी ने प्राथमिकी एवं गिरफ्तारी का समर्थन किया है. इस कांड में कुल 20 गवाह है, जिसमें आज तक मात्र 10 गवाहों की गवाही हुई है. यह है मामला:- 11 फरवरी 2023 की रात तीन कोठिया मोहल्ले में पुलिस की विशेष टीम को मादक पदार्थ होने की गुप्त सूचना मिली थी.विशेष टीम ने जावेद अहमद उर्फ सिंकू के किराये वाले घर में छापेमारी की थी. इसमें टीम को मादक पदार्थ के साथ घड़ी लगा टाइमरयुक्त बम मिला था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था. पुलिस ने मौके से ही जावेद अहमद उर्फ सिंकू को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान उसका भाई जैकी मौके से फरार हो गया था. फरार अभियुक्त अहमद अली उर्फ जैकी की गिरफ्तारी के लिए सीआईडी व एसटीएफ ने बिहार, कोलकाता सहित कई इलाके में छापेमारी की.इस दौरान एसटीएफ और सीआइडी की संयुक्त विशेष टीम ने कोलकाता के हरे स्ट्रीट थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया था.दोनों भाई अभी जेल में बंद हैं. पहले इस केस की जांच मिठनपुरा पुलिस कर रही थी. लेकिन बाद में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इस केस को सीआईडी को सौंप दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है