सिकंदरपुर लेकफ्रंट—बन रहा सूबे का आधुनिक नया मनोरंजन हब, निकला टेंडर
Tender for new modern entertainment hub
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
स्मार्ट सिटी योजना के तहत सिकंदरपुर झील और उसके आस-पास के क्षेत्र को एक आधुनिक एवं आकर्षक मनोरंजन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. यह परियोजना सिकंदरपुर लेकफ्रंट को पर्यटन, संस्कृति, मनोरंजन और पारिवारिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र बनाने पर केंद्रित है.लेकफ्रंट की मुख्य
विशेषता व आकर्षण
इस लेकफ्रंट पर विकसित की गई सुविधाएँ आधुनिक, आकर्षक, तकनीकी रूप से उन्नत, परिवार-अनुकूल और उच्च राजस्व क्षमता वाली हैं. इन सुविधाओं का उद्देश्य सभी आयु समूहों के लोगों को आकर्षित करना है. जिसमेंसामुदायिक क्लब, विशाल बैंक्वेट हॉल :
सामाजिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक गतिविधियां,सेमिनार, परिचर्चा, कॉर्पोरेट मीटिंग आदि के लिए.बैंक्वेट हॉल में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों अथवा गैर- कानूनी आयोजनों पर रोक रहेगा व कड़ी निगरानी रखा जाएगा. इस हॉल का उपयोग शादी विवाह , रिसेप्शन के कार्यक्रमों के लिए नहीं होगा.गेमिंग ज़ोन में बच्चों व युवाओं के लिए डिजिटल और इनडोर गेम्स.रूफटॉप रेस्टोरेंट – झील का खूबसूरत दृश्य, परिवार और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.निवेश और व्यावसायिक अवसर
सिकंदरपुर लेकफ्रंट क्षेत्र अब प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही का केंद्र बन गया है, जिनमें सुबह-शाम के वॉकर्स, विद्यार्थी, परिवार, युवा, पर्यटक और आस-पास के जिलों से आने वाले लोग शामिल है. इस भारी फुटफॉल को देखते हुए, यहां मौजूद सुविधाओं को संचालित करने के टेंडर किया गया है.
टेंडर की तिथि
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित सिकंदरपुर लेकफ्रंट पर आधुनिक सुविधाओं के संचालन के लिए निविदा (टेंडर) प्रक्रिया शुरू हो गई है.इच्छुक एजेंसियां ई-टेंडरिंग के माध्यम से निविदा का संपूर्ण और विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकती हैं. दस्तावेज डाउनलोड करने के लिए http://www.eproc2.bihar.gov.in पर विजिट करें.महत्वपूर्ण तिथियाँनिविदा प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित समय सारणी निर्धारित की गई है.
बोली जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबरतकनीकी बोली खोलने की तिथि 29 दिसंबर
वित्तीय बोली खोलने की तिथि: तकनीकी बोली पूरी होने के बाद मूल्यांकन के उपरांत सूचित किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
