पोखर में डूबने से किशोर की मौत

पोखर में डूबने से किशोर की मौत

By PRASHANT KUMAR | July 21, 2025 12:51 AM

पारू. थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी रामनाथ साह की 13 वर्षीय पुत्र अमर कुमार का पैर फिसल जाने से पोखर में डूबकर मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. बताया गया है कि अमर कुमार रास्ते से नहर पर जा रहा था कि जैसे ही पोखर के समीप पहुंचा कि पतला मेढ़ होने के कारण उसका पैर फिसल गया. पोखर में भरे पानी में डूब गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे पोखर से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है