Muzaffarpur : राज्य कैबिनेट के फैसले की प्रति फाड़कर जताया विरोध
Muzaffarpur : राज्य कैबिनेट के फैसले की प्रति फाड़कर जताया विरोध
औराई. बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में मामूली तीन हजार रुपये मासिक की बढ़ोतरी करने को लेकर प्रखंड के ग्राम कचहरी सचिवों में सरकार के प्रति रोष कर राज्य कैबिनेट के फैसले को फाड़ कर विरोध प्रकट किया. मामले को लेकर बुधवार को प्रखंड के ग्राम कचहरी सचिवों की बैठक लोहिया चौक पर प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज राम की अध्यक्षता में की गयी. कहा गया कि राज्य कैबिनेट द्वारा विगत 10 वर्षों के बाद मात्र तीन हजार की बढ़ोतरी की गयी है़ सचिवों ने कहा कि सरकार ने ऐसा करके हमें अपमानित किया है़ महंगाई के दौर में नौ हजार मासिक कहां का इंसाफ है़ कहा कि विगत 18 वर्षों से हमलोग ग्राम कचहरी के अलावा सरकार के एसआईआर, राजस्व महाअभियान, बीएलओ से लेकर सभी महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, जबकि बाद के संविदा कर्मियों के मासिक मानदेय में दो से तीन गुना की बढ़ोतरी की गयी है, जबकि ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में नाम मात्र की वृद्धि की गयी है़ सरकार के भेदभाव व अन्यायपूर्ण रवैये को लेकर प्रखंड के ग्राम कचहरी सचिव ने एक मत से कहा कि सरकार के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन कर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में प्रखंड के करीब दो दर्जन ग्राम कचहरी के सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
