Muzaffarpur News एलएस काॅलेज में 18 को शिक्षक दरबार

शिक्षकों की समस्या को लेकर एलएस काॅलेज के सभागार में 18 को शिक्षक दरबार लगेगा. इसमें शिक्षकों की समस्याएं सुनी जायेंगी.

By Navendu Shehar Pandey | April 17, 2025 12:04 AM

Muzaffarpur Newsमुजफ्फरपुर .

शिक्षकों की समस्या को लेकर एलएस काॅलेज के सभागार में 18 को शिक्षक दरबार लगेगा. इसमें शिक्षकों की समस्याएं सुनी जायेंगी. महाविद्यालय के सभागार में सुबह 9 बजे से ””””शिक्षकों के दरबार में विधान पार्षद”””” कार्यक्रम में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी रहेंगे. वे शिक्षकों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुनेंगे.

किसी भी मामले को लटका कर नहीं रखेंगे

विधान पार्षद ने कहा कि जो राज्यस्तरीय समस्याएं हैं, उसके लिए विधान परिषद में भी आवाज उठायी गयी है. वे व्यक्तिगत रूप से विभाग के स्तर पर भी पहल कर रहे हैं. जिला व प्रखंड स्तरीय कार्यालय से संबंधित जो भी मामले हैं, जैसे शिक्षकों के लंबित वेतन, एरियर या विभिन्न प्रकार के अवकाशों की स्वीकृति जैसे मामले जो महीनों से लटका कर रखे गये हैं, उनका निराकरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है