Muzaffarpur : ऑटो से जा रही शिक्षिका का बैग छीनकर फरार

Muzaffarpur : ऑटो से जा रही शिक्षिका का बैग छीनकर फरार

By ABHAY KUMAR | May 17, 2025 10:17 PM

वोटर पहचान पत्र, मोबाइल, नगद 3500 रुपये आदि बैग में थे प्रतिनिधि सरैया, थाना क्षेत्र में एसएच-74 वैशाली-केसरिया मार्ग पर सेखौना पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने चलते टेंपो से एक शिक्षिका का बैग छीनकर फरार हो गया. मामले में प्रखंड के उमवि फुलवरिया में कार्यरत शिक्षिका सिंधु कुमारी ने सरैया पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि शनिवार की दोपहर विद्यालय से अपने मुजफ्फरपुर स्थित आवास टेंपो से जा रही थी. इसी दौरान सेखौना पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार दो अपराधी पीछे से आकर चलते टेंपो से मेरा बैग छीनकर सरैया की तरफ भाग गये. साथ ही बताया है कि बैग में वोटर पहचान पत्र, डायरी, मोबाइल, डायरी, नकदी 3500 रुपये सहित अन्य कागजात थे. शिक्षिका ने अपने बैग की बरामदगी की गुहार लगायी है. वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है