गांव के विकास के बिना भारत के विकास की बात करना बेमानी

Talking about development is pointless

By LALITANSOO | April 24, 2025 9:28 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमडीडीएम कॉलेज में गुरुवार को स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने कहा कि भारत गांवों का देश है. गांव के विकास के बिना भारत के विकास की बात करना बेमानी है. गांव बढ़ेगा तभी देश बढ़ेगा. राजनीति विज्ञान की अध्यक्ष डॉ कुमारी सरोज ने पंचायती राज के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्देश्य पंचायतों की भूमिका को प्रोत्साहित करना है. स्थानीय प्रशासन में जन भागीदारी को बढ़ावा देना है. पंचायती राज दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा पोस्टर सह संभाषण प्रस्तुत किया गया. स्नातक की तीन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. जिसमें प्रथम स्थान रुचि रंजन, द्वितीय स्थान चंचल कुमारी एवं तृतीय स्थान नंदिनी जगनानी. मौके पर डॉ नवनीता कुमारी, डॉ आभा कुमारी, डॉ मैरी मरांडी, डॉ विपिन कुमार, डॉ रवि भूषण सिंह, नील रेखा, डॉ प्रांजलि, डॉ सुरबाला, डॉ ममता, आशा सिंह यादव, डा. राकेश रंजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है