बच्चों की सही से करे देखभाल : जिला जज

Take proper care of children: District Judge

By KUMAR GAURAV | October 10, 2025 8:05 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नालसा और बालसा के दिशा निर्देश के आलोक में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर श्वेता कुमारी सिंह द्वारा बाल गृह और दत्तक ग्रहण केंद्र मुजफ्फरपुर का निरीक्षण किया गया. साथ में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार जय श्री कुमारी भी मौजूद रही. सबसे पहले जिला व सत्र न्यायाधीश दत्तक ग्रहण संस्थान मुजफ्फरपुर खबड़ा पहुंची. जहां उन्होंने बच्चों को देखा साथ ही संस्थान की निर्देशिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करे कि बच्चों को देखने के लिए डॉक्टर नियमित रूप से संस्थान में आए. साथ ही बच्चों के खाने-पीने, बाहर खुली हवा व धूप में भी रखने की व्यवस्था करे. साथ ही उन्होंने आने वाले ठंड के मौसम को देखते हुए बच्चों को उचित कपड़े की व्यवस्था की भी बात कही. इसके बाद वह बाल गृह निरीक्षण को पहुंची. जहां उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिए कि वैसे बच्चे जो साधारण प्रकृति के अपराध में वहां आवासित है उन्हें जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत छोड़ने का काम किया जाए. साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित पारा लीगल वालंटियर को भी निर्देश दिये कि ऐसे बच्चों की सूची तैयार कर अविलंब जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय को कार्यालय को उपलब्ध कराये. बाल गृह में उन्होंने अधीक्षक को साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रखने व ठंड को देखते हुए ठंड से बचाव के लिए खिड़कियों में शीशा लगाने व बच्चों को उचित गर्म कपड़े उपलब्ध कराने का के निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है