आज आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलेगा टेक होम राशन

Take home ration will be available at Anganwadi centers today

By Prabhat Kumar | August 21, 2025 7:52 PM

टीएचआर वितरण के लिए डीएम ने दिये निर्देश मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को अगस्त का टेक होम राशन (टीएचआर) बांटा जायेगा. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने वितरण कार्य में पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) व महिला पर्यवेक्षिकाएं खुद केंद्रों पर मौजूद रहकर वितरण कराने को कहा है. वितरित किए जा रहे राशन की मात्रा और गुणवत्ता की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की शिकायत की गुंजाइश न रहे. लाभार्थियों के नाम व विवरण को रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट जिला प्रोग्राम कार्यालय को भेजी जाएगी.यह योजना बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व धात्री माताओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए है. प्रशासन का कहना है कि यह सहायता बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही है. डीएम ने स्पष्ट किया है कि वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है