स्वच्छ सर्वेक्षण : केंद्रीय एजेंसी का दौरा जल्द, पब्लिक फीडबैक के साथ तैयारी में जुटा है निगम

स्वच्छ सर्वेक्षण : केंद्रीय एजेंसी का दौरा जल्द, पब्लिक फीडबैक के साथ तैयारी में जुटा है निगम

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 12:15 AM

-स्कूलों से लेकर नागरिकों तक, निगम ने स्वच्छता अभियान को बनाया जन आंदोलन

मुजफ्फरपुर.

नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. निगम ने इस उद्देश्य के लिए कई पहल की हैं, जिनमें स्कूलों को स्वच्छता अभियान में शामिल करना, नागरिकों से फीडबैक और सुझाव मांगना, और कर्मचारियों को स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल है. नगर निगम ने स्कूलों को स्वच्छता मानकों पर मूल्यांकन करके स्वच्छता अभियान में शामिल किया है. शौचालय की सफाई, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता मानकों पर स्कूलों का मूल्यांकन होगा. यही नहीं, नागरिकों से फीडबैक और सुझाव मांगने के लिए, नगर निगम ने क्यूआर कोड और वेबसाइट शुरू की है. नागरिक 10 प्रश्नों की रेटिंग देकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. निगम लोगों के सुझावों के आधार पर सुधारात्मक योजनाएं भी बना रहा है. वहीं, नगर निगम के कर्मचारियों को स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. नगर निगम ने अपने परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी कदम उठाए हैं. इन प्रयासों के बावजूद, मुजफ्फरपुर नगर निगम के सामने अभी भी कई चुनौतियां हैं. शहर में अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां स्वच्छता की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है. नगर निगम को इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. दूसरी तरफ, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मुजफ्फरपुर नगर निगम की रैंकिंग में सुधार के लिए नागरिकों का सहयोग भी आवश्यक है. नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए और अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने में मदद करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है