मो असलम हत्याकांड :: हिरासत में लिये गये संदिग्धों ने हत्या की बात स्वीकारी, जेल
मो असलम हत्याकांड :: हिरासत में लिये गये संदिग्धों ने हत्या की बात स्वीकारी, जेल
हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजा अब भी फरार प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी मोहम्मद रेजा के पुत्र मो असलम हत्याकांड में पुलिस ने हिरासत में लिये चार बदमाशों को पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली. पुलिस के समक्ष सभी ने स्वीकार किया कि हम लोगों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है. बदमाशों में अमरेश कुमार, पलधारी राय, कुश भरत और अंकित कुमार शामिल है. वहीं हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजा अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मालूम हो कि राजा ने मो असलम को घर से घूमने के बहाने बुलाकर औराई के बेरौना चौर में ले गया था, जहां नाश्ता-पानी करने के बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी़ मोहम्मद असलम की हत्या के बाद सभी फरार हो गये. इस संबंध में मो असलम की मां सरफुन खातून ने हथौड़ी थाने में मामला दर्ज कराया था. गुरुवार की शाम उसका शव औराई इलाके से बरामद किया गया था. इसके बाद पुलिस जांच में मामले का खुलासा हुआ़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
