अधीक्षण अभियंता पर दुर्व्यवहार का आरोप, कर्मियों का हंगामा

अधीक्षण अभियंता पर दुर्व्यवहार का आरोप, कर्मियों का हंगामा

By Prabhat Khabar | July 5, 2020 9:56 AM

मुजफ्फरपुर : रामदयालु नगर स्थित तिरहुत कैनाल अंचल में शनिवार को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में जम कर हंगामा हुआ. आरोप है कि अधीक्षण अभियंता जाहिद हुसैन ने फाइल लेकर गये कमांड क्षेत्र विकास अंचल के कर्मी रंजीत कुमार सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया. कर्मी ने अधीक्षण अभियंता पर आरोप लगाया कि उन्होंने अभद्र भाषा व असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया है. कार्यालय में मौजूद कर्मियों ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया. जानकारी मिलने पर कमांड क्षेत्र के कर्मी आक्रोशित हो गये.

बिहार राज्य कमांड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह सहित 21 कर्मियों ने जल संसाधन विभाग के सचिव व जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप कर अधीक्षण अभियंता को अंचल कार्यालय के कार्य से मुक्त करने की मांग की.

उधर, अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 48 कर्मचारी 1980 से दैनिक भोगी थे. उन्हें 1993 में नियमित कर दिया गया था. इसमें नौ कर्मियों को 1980 से ही जोड़ कर 2017 में भुगतान कर दिया गया. मामला प्रकाश में आने के बाद विभागीय स्तर से इसकी जांच हुई है. गड़बड़ी से बचने के लिए ये लोग गलत आरोप लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version