जिला में खेल का नया दौर: सुब्रतो कप चैंपियन, खेल का बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर

Subroto Cup champion, better sports infrastructure

By Prabhat Kumar | August 10, 2025 8:51 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी अब सिर्फ राज्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं. राज्य सरकार खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर सुविधाएं देकर उनकी प्रतिभा को निखारने और उन्हें पहचान दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी का नतीजा है कि कई खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सरकारी नौकरी भी मिली है.

जीता सुब्रतो कप अंडर-15 फुटबॉल

हाल ही में, 4 अगस्त को राजगीर में हुए सुब्रतो कप अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

मशाल विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

सिकंदरपुर स्टेडियम और खेल भवन में 11 से 13 अगस्त तक मशाल विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. इसमें 14 वर्ष से कम आयु के बालक और बालिकाएं एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और साइक्लिंग जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

गांव से जिला स्तर तक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर

पंचायत स्तर पर खेल मैदान: जिले की 373 ग्राम पंचायतों और 7 नगर पंचायतों में खेल मैदान चिन्हित किए गए हैं. इनमें से 242 पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा.प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम: जिले के 9 प्रखंडों – मीनापुर, कांटी, मोतीपुर, कुढ़नी, साहेबगंज, बंदरा, औराई, गायघाट और सकरा – में आउटडोर स्टेडियम बन चुके हैं और संबंधित विद्यालयों को सौंप दिए गए हैं। इसके अलावा, सरैया, मुसहरी, कटरा, बोचहां, मड़वन, पारू और मुरौल प्रखंडों में भी स्टेडियम निर्माण के प्रस्ताव भेजे गए हैं.

खेल भवन: जिला मुख्यालय में बना खेल भवनकाम कर रहा है, जहाँ खिलाड़ी नियमित अभ्यास करते हैं. इसमें मल्टीजिम की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके अलावा राज्य सरकार की मुख्यमंत्री खेल विकास योजना और खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत भी खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है.एकलव्य राज्य आवासीय भारोत्तोलन प्रशिक्षण केंद्र (बालिका): सिकंदरपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह प्रशिक्षण केंद्र जल्द ही शुरू होने वाला है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है