Muzaffarpur : अरुणाचल प्रदेश में सरैया के सूबेदार सड़क हादसे में शहीद
Muzaffarpur : अरुणाचल प्रदेश में सरैया के सूबेदार सड़क हादसे में शहीद
प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के सिउरीएमा गांव निवासी व थल सेना के सूबेदार राकेश कुमार सिंह (50) अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर के समीप तवांग जिमनी ढांग में ड्यूटी के दौरान विगत नौ अगस्त की रात आठ बजे सड़क दुर्घटना में शहीद हो गये. घटना के समय एक बड़े ट्रक में पोकलेन मशीन को पहाड़ी रास्ते से ले जाने के क्रम में ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें सूबेदार राकेश कुमार सिंह शहीद हो गये. वहीं ट्रक चला रहे सैनिक और एक अन्य जवान जख्मी हो गये. दोनों को सैनिकों ने कड़ी मशकत के बाद बचा लिया. लेकिन सूबेदार राकेश कुमार सिंह काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिले. इसके बाद से जल और थल सेना के जवानों द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान में आठ दिन बाद 17 अगस्त की शाम चार बजे घटनास्थल से 12 किलोमीटर की दूरी पर एक नदी में दो पत्थरों के बीच पार्थिव शरीर फंसा मिला़ परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि राकेश सिंह वर्ष 1994 में सेना में बहाल हुए थे तथा वे मार्च-2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनकी शहादत की सूचना मिलते ही पूरा परिवार गमगीन हो गया. शहीद सूबेदार को एक पुत्र आयुष कुमार (17) तथा एक पुत्री साक्षी कुमारी (19) है. परिजनों ने बताया कि शहीद सूबेदार का पार्थिव शरीर बुधवार की दोपहर पैतृक गांव पहुंचेगा. सेना के जवानों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
