विज्ञान की भूमिका पर विचारों और मॉडल से छात्रों ने दिखायी प्रतिभा
Students showcased their talent through their ideas
डी- 18 रामेश्वर कॉलेज में हुआ साइंस फेस्ट 150 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामेश्वर महाविद्यालय में इंटर कॉलेज साइंस फेस्ट आयोजित किया गया. इसमें विकसित भारत में विज्ञान की भूमिका विषय पर विभिन्न महाविद्यालयों से 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. प्रतिभागियों ने मुख्य रूप से पर्यावरण, ग्रीन एनर्जी, पृथ्वी संरक्षण, सौर ऊर्जा, घरेलू उत्पाद विज्ञान के सर्व हितकारी उपलब्धियों को पोस्टर, मॉडल व पीपीटी के माध्यम से मनोहारी प्रस्तुति की. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो श्यामल किशोर ने की. तीन विधाओं में पोस्टर, मॉडल व पीपीटी प्रतियोगिताएं हुईं. विजयी प्रतिभागियों को 27 सितंबर को होनेवाले कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी व बीआरएबीयू के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ धीरज कुमार थे. कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे शिक्षकों में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो रंजना, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ निक्की, डॉ सुधा, डॉ अभय नंदा, डॉ श्वेता, डॉ रफी उल्लाह, डॉ नवनीता, डॉ राजेश, प्रो ब्रह्मचारी शास्त्री, प्रो रजनी रंजन, डॉ शारदानंद सहनी, डॉ रणवीर, डॉ मयंक मौसम, डॉ राकेश सिंह, डॉ अभिषेक रंजन सिंह, डॉ अविनाश झा, डॉ विक्रम शर्मा, डॉ रीता, डॉ उमेश, डॉ सुनील पंडित, डॉ विनोद सिंह, डॉ राजबली राज, डॉ अविनाश, सुधांशु, रजनीश, किशन, आसिफ, सोनू, मेघनाथ, सन्नी, कुंदन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
