प्लेटफॉर्म-7 से छात्र का मोबाइल झपटा, फिर सक्रिय हुए चोर

Student's mobile phone snatched from platform 7

By LALITANSOO | July 8, 2025 9:04 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मोबाइल चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. खासकर प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 को ये चोर अपना निशाना बना रहे हैं. मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे इसी तरह की एक घटना सामने आई, जब दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू ट्रेन (गाड़ी संख्या- 63265) प्लेटफॉर्म नंबर 7 से खुलने वाली थी. पटना जाने के लिए ट्रेन में चढ़ रहे छात्र संदीप कुमार का मोबाइल एक शातिर झपट कर फरार हो गया. संदीप के शोर मचाने के बावजूद चोर भागने में सफल रहा. इस घटना ने जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है. यात्रियों ने रेल प्रशासन से ऐसे गिरोहों पर नकेल कसने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है