नगर थाना के पास छात्र को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, अगवा करने की कोशिश

Student was chased and beaten

By CHANDAN | April 7, 2025 8:09 PM

: बरूराज के अख्तियारपुर गांव का है जख्मी शिवम : पुलिस ने एक हमलावर युवक को हिरासत में लिया संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना के पास सोमवार की शाम छात्र शिवम कुमार को आधा दर्जन की संख्या में आये युवकों ने दौड़ा- दौड़ाकर पिटाई कर दिया. उसको जबरन बाइक पर बैठा कर अगवा करने की कोशिश किया गया. थाना के बाहर मारपीट होता देखकर पुलिस जब पहुंचती इससे पहले सभी हमलावर युवक भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को खदेड़ कर पकड़ लिया. उसको थाने में रख कर पूछताछ की जा रही है. जख्मी छात्र शिवम कुमार ने मारपीट को लेकर थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शिवम कुमार ने पुलिस को दिये जानकारी में बताया है कि वह बरूराज थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव का रहने वाला है. मोतीझील में सोमवार को गांव के एक मंदिर में पूजा को लेकर सामान खरीदने के लिए आया था. जैसे ही मोतीझील पहुंचा कि आधा दर्जन की संख्या में युवकों ने उसको घेर लिया. उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन छीन लिया. उसको जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश किया गया. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि पीड़ित युवक का पड़ोस गांव के एक लड़का से पूर्व से विवाद चल रहा है. मोतीझील में सोमवार की शाम उसको अकेला देखकर मारपीट की. दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा है इसका पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है