रॉड, हथौड़ी से भरे बैग के साथ छात्र को दबोचा
रॉड, हथौड़ी से भरे बैग के साथ छात्र को दबोचा
संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज कैंपस में सोमवार की दोपहर पुलिस ने एक छात्र को हथियारों से भरे बैग के साथ धर दबोचा. छात्र के पास से दो फाइटर रॉड, एक हथौड़ी और एक फिंगर फाइटर बरामद किया गया. जांच में सामने आया कि छात्र का विवाद बीते गुरुवार को कॉलेज कैंपस में एक सीनियर छात्र से हुआ था. दोनों में मारपीट हुई थी. उसी रंजिश में वह हथियार लेकर कॉलेज आया था. छात्र ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह स्कूटी से कैंपस में घूम रहा था. बारिश के दौरान उसकी गाड़ी से छींटे एक युवक पर पड़ गया. इस पर युवक ने रोककर बहस शुरू कर दी. छात्र ने माफी भी मांगी, लेकिन युवक गाली-गलौज पर उतर आया. युवक ने उसे देख लेने और गोली मारने की धमकी दी. छात्र का कहना है कि वे युवक कॉलेज का नहीं बल्कि बाहर के और प्रोटेक्शन गैंग से जुड़ा हुआ है. धमकी से डरे छात्र ने सोमवार को आत्मरक्षा के लिए बैग में हथियार भरकर कॉलेज पहुंचा. वहां गैंग के लड़कों ने उसे घेर लिया. छात्र ने बचाव में हथियार निकाल लिए तो वे पीछे हट गए और पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छात्र को दबोच लिया. छात्र मूल रूप से कुढ़नी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसका परिवार लंबे समय से कोलकाता में रहता है. हाल ही में वह गांव लौटा है और आरडीएस कॉलेज इंग्लिश डिपार्टमेंट में पार्ट-वन का छात्र है. उसके पिता स्क्रैप का कारोबार करते हैं. थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि छात्र ने पूरा घटनाक्रम कबूल किया है. जिन युवकों से विवाद हुआ था उनकी तलाश की जा रही है. छात्र के माता-पिता को थाने बुलाया गया है. परिजनों के आने के बाद उसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
