माड़ीपुर से निकली छात्रा लापता
Student missing from Madipur
मुजफ्फरपुर. काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर मोहल्ला से एक किशोरी रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी. छात्रा ध्वजारोहण में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है परिजनों ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह उसकी पुत्री ने कहा था कि वह अपने कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेने जा रही है. इसके बाद से उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. परिजन उसे रिश्तेदारों के यहां तलाशते रहे, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो 16 अगस्त को काजीमोहमदपुर थाने में लिखित शिकायत दी गयी. थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छात्रा की बरामदगी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
