Muzaffarpur : चेतना सत्र में छात्रा बेहोश होकर गिरी, अफरातफरी

Muzaffarpur : चेतना सत्र में छात्रा बेहोश होकर गिरी, अफरातफरी

By ABHAY KUMAR | December 23, 2025 9:50 PM

प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के मवि बसंतपुर पट्टी में मंगलवार को चेतना सत्र के दौरान एक छात्रा के बेहोश होकर गिर गयी, जिससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया. शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाकर इलाज कराया़ उसकी हालत सामान्य होने के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया. प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार को चेतना सत्र के दौरान आठवीं की छात्रा सोनाली कुमारी ठंड के कारण बेहोश होकर गिर गयी. छात्रा के समीप खड़े शिक्षक सुरेंद्र कुमार ने आनन-फानन में उसे उठा कर कक्षा में ले गये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय स्तर पर चिकित्सक से इलाज कराया गया़ छात्रा के नाना बसंतपुर कोन्ही टोला निवासी दीना सहनी को बुलाकर उनके साथ घर भेज दिया गया. चिकित्सक ने अत्यधिक ठंड की चपेट में आने से छात्रा के बेहोश होने की बात कही. मालूम हो कि सोनाली मूलतः वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सहथा गांव की निवासी है. वह अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है