राज्य व राष्ट्रीय तैराकी के विजेता सम्मानित

State and national swimming winners honored

By KUMAR GAURAV | November 27, 2025 8:14 PM

डी-38 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर खेल भवन, मुजफ्फरपुर में गयाजी में संपन्न हुई राज्य स्कूली तैराकी प्रतियोगिता में पदक विजेताओं व तेलंगाना में संपन्न राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को डीएसओ राजेन्द्र कुमार व वरीय कोषागार पदाधिकारी विनोद तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. राज्य विद्यालय में तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर बालक व बालिका में उपविजेता रही. अपने-अपने इवेंट में बालक वर्ग में संस्कार रंजन ने एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य, आयुष राज ने एक रजत व एक कांस्य, मो अब्दुल्लाह ने कांस्य, आर्यन आर्या ने तीन कांस्य, सत्यम कुमार ने दो कांस्य, बालिका वर्ग में समायरा रमण ने दो स्वर्ण व एक रजत, वर्षा राज ने कांस्य, वैष्णवी राज ने रजत व खुशी ने कांस्य पदक जीता. वहीं राष्ट्रीय मास्टर्स तैराक ऋचा रश्मि (रजत पदक), कुंदन राज (नोडल), उमेश (स्विम्फीट) को भी सम्मानित किया गया. साथ ही स्कूली नेशनल तैराकी दिल्ली के लिए संस्कार रंजन, समायरा रमण, वर्षा राज व वैष्णवी राज को चयनित किया गया है. मौके पर तैराकी संघ के अभाष कुमार, मिथलेश शर्मा, प्रवीण वर्मा आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है