Muzaffarpur : विद्यालय में ट्यूबेल गाड़ने में मानक का पालन नहीं, काम रोका
Muzaffarpur : विद्यालय में ट्यूबेल गाड़ने में मानक का पालन नहीं, काम रोका
By ABHAY KUMAR |
June 26, 2025 1:26 AM
प्रतिनिधि, सरैया
...
बसंतपुर उत्तरी पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रघवा छपरा परिसर में बुधवार की रात सबमर्सिबल ट्यूबेल गाड़ने में निर्धारित मानक का पालन नहीं किये जाने पर लोगों ने काम रोक दिया़ घटिया सामग्री का उपयोग करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण व पूर्व मुखिया पुत्र श्याम सिंह ने बताया कि ट्यूबवेल गाड़ने में घटिया कम्पनी का पाइप और सबमर्सिबल मोटर लगाया जा रहा है. वहीं ट्यूबवेल में पाइप डालने के क्रम में कार्यस्थल पर कोई भी अधिकारी या कर्मी या विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं थे. साथ ही ग्रेवल की जगह बालू का उपयोग करते हुए पाया गया. मामले की शिकायत करने पर विभाग के सहायक अभियंता ने तत्काल काम को स्थगित करने का आदेश देते हुए जांच के बाद ठेकेदार को कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं ठेकेदार अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए कार्य को बंद कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है