फाइनल मैच में पहुंचे खेल मंत्री, खिलाड़ियों को किया सम्मानित

फाइनल मैच में पहुंचे खेल मंत्री, खिलाड़ियों को किया सम्मानित

By PRASHANT KUMAR | April 4, 2025 1:01 AM

प्रतिनिधि, बोचहां

गरहां हथौड़ी मार्ग के सनाठी डीपीएस ग्रीन मैदान में आयोजित तीन दिवसीय अर्जुन बाबू पशु मेला टी-20 चैंपियनशिप फाइनल क्रिकेट खेला गया. उद्घाटन औराई विधायक रामसूरत राय ने किया. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता मुख्य अतिथि थे. गरहां चौक से लेकर खेल मैदान तक फूल माला व बुके से विधायक व भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने स्वागत किया. फाइनल मैच महिला एवं पुरुष टीम के बीच अलग अलग खेला गया. प्रथम मैच में औराई मंडल महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विक्रेट खोकर कुल 154 रन बनाई. मां चामुंडा टीम 38 रन पर सिमट गयी. दूसरा मैच पुरूष वर्ग में हुआ. बाबा भैरव नाथ मंडल एवं रामवृक्ष बेनीपुरी मंडल के बीच मुकाबला हुआ. विजेता भैरव नाथ मंडल औराई ने कुल 167 रन आठ विकेट खोकर बनाया. राम वृक्ष बेनीपुरी टीम कुल 44 रन पर आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच आदित्या यादव को दिया गया. मंत्री ने महिला विजेता को नगद 31 हजार रुपये व उप विजेता को 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में जिला स्तर पर नहीं, बल्कि पंचायत स्तर पर खेल मैदान निर्माण कराया जा रहा है मौके पर पूर्व प्रमुख सुभद्रा देवी, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष भरत राय, हंसलाल राय, मिथलेश कुमार, शिवाजी राय, सकलदीप ठाकुर, सुभाष यादव, रामबाबू राय, भोला यादव, तारकेश यादव, गुड्ड कुमार, संतोष कुमार, छोटू पासवान आदि सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है