प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Special train will run for Anand Vihar
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से अलग-अलग रूट पर पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसमें गाड़ी संख्या 04018-04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल हाजीपुर-छपरा- बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 01 से 29 मई तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 02 से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे खुलकर शनिवार को 03.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. सीपीआरओ ने इस बारे में सूचना जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
