चित्रगुप्त एसो में स्मारिका का लोकार्पण
Souvenir released in Chitragupta Association
दीपक-33 केंद्रीय राज्य मंत्री, विधायक सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारियों की शिरकत उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर चित्रगुप्त एसोसिएशन के परिसर में स्मारिका का लोकार्पण सह भोज का आयोजन हुआ. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद, भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अजय नारायण सिन्हा, महामंत्री प्रो अजय श्रीवास्तव, पूजा प्रभारी सत्येंद्र पिंकू, पूजा संयोजक राकेश चंद्र सम्राट, उप संयोजक आलोक, धीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, सह कोषाध्यक्ष सर्वजीत प्रियदर्शी, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता अमित प्रकाश श्रीवास्तव ने लोकार्पण किया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कायस्थ समाज का मुजफ्फरपुर में अहम योगदान है. इस समाज का राजनीति, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में निर्णायक व अहम भूमिका रहती है. मौके पर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी, मेयर निर्मला साहू, उप मेयर डॉ मोनालिसा, रवि अटल, डॉ एके दास, रंजन, सतीश कर्ण, मुकेश, सुधीर श्रीवास्तव, अजय, हरेश्वर नाथ श्रीवास्तव, विश्वंभर सिन्हा, रजनीश अम्बष्ट, संजीव रमण, उदय नारायण सिन्हा, निर्मल सहयोगी, रामबाबू प्रसाद, मनोज प्रिंस, पंकज प्रकाश, संतोष, संजय, गार्गी श्रीवास्तव, नरेश प्रसाद, विजय, नरेश वर्मा, अधिवक्ता अशोक, प्रो विकास व प्रो सुबोध सिन्हा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
