बेटे और बहू ने मिलकर मां-पिता की जम कर पीटा
पारिवारिक विवाद में बेटे और बहू ने मिलकर मां-पिता की जम कर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 की टीम के साथ भी बेटे और बहू उलझ गये.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर पारिवारिक विवाद में बेटे और बहू ने मिलकर मां-पिता की जम कर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 की टीम के साथ भी बेटे और बहू उलझ गये. पुलिस जवान के साथ वे दाेनाें बहस करने लगे. इस दाैरान मामला तनावपूर्ण हो गया. घटना सदर थाना के रामदयालु नगर भिखनपुरा की है. बेटे और बहू का आक्रोश देखकर पुलिस की टीम वापस लौट गयी. इसके बाद शशि भूषण पांडे अपनी पत्नी के साथ थाने पर पहुंचे. उन्हाेंने बेटे और बहू पर गाली-गलौज के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस काे शशि भूषण पांडे ने बताया कि वह मूल रूप से वैशाली जिले के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह रामदयालु नगर इलाके में अपना घर बनाकर रहते हैं. बेटे की शादी 11 साल पूर्व हुई थी. शादी के एक साल तक सब कुछ सामान्य रहा. इसके बाद बेटे और बहू ने घर में विवाद खड़ा करना शुरू कर दिया. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आवेदन की छानबीन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
