Muzaffarpur : ग्रामीण चिकित्सक की दुकान के पास सुबह में जवान तैनात, दोपहर में वापस

Muzaffarpur : ग्रामीण चिकित्सक की दुकान के पास सुबह में जवान तैनात, दोपहर में वापस

By ABHAY KUMAR | December 27, 2025 9:38 PM

प्रतिनिधि, साहेबगंज राजेपुर ओपी क्षेत्र के बल्थी चौक के पास बीते शुक्रवार को नकाबपोश अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक विजय शर्मा की हत्या करने की नीयत से दो राउंड फायरिंग करने के मामले में पुलिस किसी को गिरफ्तार करने में विफल रही. इस कारण परिजनों में भय व्याप्त है़ वहीं अनहोनी की आशंका से ग्रामीण भी डरे-सहमे हैं. पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक ने बल्थी चौक व उनकी दुकान के आसपास पुलिस जवानों की तैनाती की मांग की. उसके बाद पुलिस के चार जवान सुबह में बल्थी चौक व उनकी दुकान के पास तैनात रहे, फिर दोपहर बाद वापस हो गये. अब दुकान पर बैठने व घर जाने में भी भय लग रहा है. जानकारी हो कि घटना के समय वे अपनी दवा दुकान के पीछे परिजन के साथ अलाव ताप रहे थे. दुकान पर उनका पुत्र बैठा था. इस दौरान बाइक से दो नकाबपोश अपराधी उनकी दुकान पर पहुंचे और पुत्र से उनके बारे में पूछा. उन्होंने समझा कि कोई दवा खरीदने आया है. वे दुकान पर पहुंचे, तभी बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने अपनी चादर हटायी और कारबाइननुमा हथियार से उनपर ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें से एक गोली उनके हाथ को छूती हुई निकल गयी. संयोगवश वे बाल-बाल बच गये. सूचना पर पहुंचे राजेपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया था. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया था. पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अपराधियों को देखने पर पहचान लेने की बात कही गयी है. बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है