muzaffarpur news स्टेट कराटे : बालिका वर्ग में स्नेहल श्री को स्वर्ण

जिले को एक स्वर्ण, दो रजत, पांच कांस्य पदक समेत कुल आठ पदक मिले हैं. पहले दिन की शुरुआत 45 किलोग्राम के बालक वर्ग में श्रीश तिलक झा ने कांस्य पदक से जिले का खाता खोला.

By Navendu Shehar Pandey | April 14, 2025 12:13 AM

muzaffarpur news पटना में दो दिवसीय बिहार स्टेट कराटे के अंतिम दिन कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें जिले को एक स्वर्ण, दो रजत, पांच कांस्य पदक समेत कुल आठ पदक मिले हैं. पहले दिन की शुरुआत 45 किलोग्राम के बालक वर्ग में श्रीश तिलक झा ने कांस्य पदक से जिले का खाता खोला. फिर कैडेट (14-15 वर्ष) और 70 किलोग्राम में सक्षम अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता. दूसरे दिन की शुरुआत शानदार रही. स्नेहल श्री ने बालिका कैडेट (14-15 वर्ष) व 47 किलोग्राम वर्ग स्वर्ण पदक जीता.

जिले से स्टेट टीम का हिस्सा बनेगी

फिर अनन्या तिवारी ने 11 वर्ष बालिका के 45 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक, अंजलि नथानी ने बालिका जूनियर (16-17 वर्ष) व 53 किलोग्राम में कांस्य पदक, कोमल सुल्तानिया ने बालिका जूनियर (16-17 वर्ष ) व 66 में रजत पदक, वैष्णवी झा ने बालिका जूनियर (16- 17 वर्ष) व 61 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता. स्नेहल श्री ने स्वर्ण पदक जीतकर 11 जून को देहरादून में होनेवाले कराटे नेशनल चैंपियनशिप (ऑफिशियल) में जिले से स्टेट टीम का हिस्सा बनेगी.

टीम को बधाई दी

प्रतियोगिता में वीरेंद्र सिंह को सर्वश्रेष्ठ ऑफिशियल व मनीष कुमार को सर्वश्रेष्ठ कोच का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रसन्ना कुमार, बालक कोच राज कुमार व प्रेम कुमार, बालिका कोच कोमल कुमारी व रिंकू देवी जिले के खिलाड़ी प्रतीक्षा, अनिकेत व आदित्य अजय नथानी ने टीम को बधाई दी. यह जानकारी स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के ज्वाइंट सेक्रेट्री वीरेंद्र सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है