Post Offices: महज 20 रुपये में देशभर में भेजें किताबें, डाकघरों में शुरू हुई ‘ज्ञान पोस्ट’ सेवा
Post Offices: छात्रों, शिक्षकों और प्रकाशकों को बड़ी राहत, 5 किलो तक की शैक्षणिक सामग्री होगी सस्ती दर पर डिलीवर
मुख्य बातें
Post Offices: मुजफ्फरपुर. कुमार दीपू. छात्रों और शिक्षकों के लिए डाकघर से एक बड़ी राहत की खबर है. अब जिले के डाकघरों से महज 20 रुपये में देश के किसी भी कोने में किताबें भेजी जा सकेंगी. भारतीय डाक विभाग ने इसके लिए ‘ज्ञान पोस्ट’ नाम से नई विशेष सेवा शुरू की है, जिसका मकसद शैक्षणिक और ज्ञानवर्धक सामग्री को कम खर्च में लोगों तक पहुंचाना है. वरीय पोस्ट मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि ज्ञान पोस्ट सेवा के तहत किताबें, पत्रिकाएं, साहित्यिक दस्तावेज, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सामग्री को रियायती दरों पर भेजा जा सकेगा. यह सेवा अब जिले के सभी डाकघरों में लागू कर दी गई है. इससे खासकर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पुस्तक प्रकाशकों और सामाजिक संगठनों को सीधा लाभ मिलेगा.
20 से 100 रुपये में पूरे देश में डिलीवरी
ज्ञान पोस्ट सेवा के माध्यम से 300 ग्राम से लेकर 5 किलोग्राम तक के पैकेट भेजे जा सकेंगे. डाक विभाग ने इसके लिए स्पष्ट शुल्क तय किया है. 300 ग्राम तक के पैकेट पर 20 रुपये, 301 से 500 ग्राम तक 25 रुपये, 501 ग्राम से एक किलो तक 35 रुपये, एक से दो किलो तक 50 रुपये, दो से तीन किलो तक 65 रुपये, तीन से चार किलो तक 80 रुपये और चार से पांच किलो तक 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा.
साधारण सामान भेजने की अनुमति नहीं
डाक विभाग ने साफ किया है कि ज्ञान पोस्ट के तहत कोई भी साधारण या व्यावसायिक वस्तु नहीं भेजी जाएगी. यह सेवा केवल गैर-वाणिज्यिक, शैक्षणिक और ज्ञान से जुड़ी सामग्री के लिए है. इसका उद्देश्य देश के दूर-दराज इलाकों तक भी पुस्तकों और अध्ययन सामग्री की आसान पहुंच सुनिश्चित करना है.
ट्रैकिंग और डिलीवरी सर्टिफिकेट की सुविधा
ज्ञान पोस्ट के तहत भेजी गई किताबों को ग्राहक इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर ट्रैक कर सकेंगे. इसके साथ ही पोस्टिंग, डिलीवरी सर्टिफिकेट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. डाक विभाग का मानना है कि यह पहल शिक्षा और ज्ञान के प्रसार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा
