शहीद बैंकुंठ शुक्ल के नाम पर गयाजी केंद्रीय कारागार के नामाकरण की मांग

Demand to name Gayaji Central Jail

By Vinay Kumar | December 13, 2025 7:15 PM

मुजफ्फरपुर. शहीद बैकुंठ शुक्ल शहादत दिवस आयोजन समिति ने शनिवार को चाणक्यपुरी स्थिति शहीद बैकुंठ शुक्ल पार्क में बैठक की, जिसमें मुख्य अतिथि समिति के फाउंडर सचिव अरुण कुमार शुक्ल और सीपीआइ नेता चंद्रेश्वर चौधरी मौजूद रहे. बैठक में क्रांतिवीर योद्धा शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर गयाजी केंद्रीय कारा का नामकरण व उनकी आदमकद प्रतिमा गयाजी स्थित शहीद बैकुंठ शुक्ल पार्क में स्थापित कराने पर चर्चा हुई, जिसमें गयाजी के सभी राजनीतिक दल, समाजिक संगठन व छात्र शामिल थे. इस मौके पर बताया गया कि शहीदे आज़म भगत सिंह को फांसी की सजा दिलाने में मुखबिरी व ब्रिटिश हुकूमत के गवाह बने फणींद्र नाथ घोष को मौत की नींद सुलाने वाले शहीद बैकुंठ शुक्ल को 14 मई 1934 को गया के केंद्रीय कारागार में फांसी की सजा हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है