Muzaffarpur : सरैया की छह छात्राओं ने वीमेंस वुशु लीग जीता पदक

Muzaffarpur : सरैया की छह छात्राओं ने वीमेंस वुशु लीग जीता पदक

By ABHAY KUMAR | August 19, 2025 1:38 AM

सरैया़ प्रखंड के रुपौली गांव स्थित अपना विद्यालय ग्लोबल स्कूल की छह छात्राओं ने पटना में आयोजित खेलो इंडिया विमेंस वुशु लीग में पदक जीतकर परचम लहराया है. मामले में विद्यालय के निदेशक जितेन्द्र कुमार राजू ने बताया कि विद्यालय की छात्रा अंजली कुमारी (42 किलो वर्ग), दीपिका कुमारी (32 किलो वर्ग), प्रीति कुमारी (39 किलो वर्ग) और अनामिका कुमारी (28 किलो वर्ग) ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले के साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया है. वहीं अनन्या कुमारी (22 किलो वर्ग) ने रजत पदक व श्रुति कुमारी (26 किलो वर्ग) ने कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय के साथ अपने माता-पिता और कोच शिव प्रसाद साह का मान बढ़ाया. साथ ही कहा कि हमारी बेटियां खेल और शिक्षा दोनों में आगे बढ़कर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है