Muzaffarpur : छह लोगों को प्रखंड रोगी कल्याण समिति में किया नामित
Muzaffarpur : छह लोगों को प्रखंड रोगी कल्याण समिति में किया नामित
अब पीएचसी मुशहरी के बेहतर संचालन में मिलेगा सहयोग प्रतिनिधि, मुशहरी राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने मुशहरी पीएचसी के बेहतर संचालन एवं सहयोग के उद्देश्य से छह लोगों को प्रखंड रोगी कल्याण समिति में नामित किया है. इनमें डुमरी पंचायत की मुखिया शोभा कुमारी, बाबू चौधरी, कुमोद कुमार नरसिंहपुर, मनोज गुप्ता नरौली, इंदु देवी द्वारिका नगर एवं प्रेम रजक मनिका विशुनपुर चांद शामिल हैं. रोगी कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत होने पर सदस्यों को जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गौरव कुमार नन्हें, जदयू नेता मोहम्मद जसीम, जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा उर्फ विपल्वी, राजकुमार, रामबाबू चौधरी युवा उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान, कौशल किशोर शर्मा, लखिंद्र साह, उषा सिंह, उदय सिंह, मुकेश कुमार राम ने बधाई देते हुए कहा कि मुशहरी पीएचसी में आम लोगों की सुविधा के साथ-साथ चिकित्सक के रोस्टर का अनुपालन कराकर बेहतर सुविधा दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कराएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
