Muzaffarpur : फकुली में आपसी विवाद में मारपीट, छह लोग जख्मी

Muzaffarpur : फकुली में आपसी विवाद में मारपीट, छह लोग जख्मी

By ABHAY KUMAR | December 26, 2025 8:45 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी फकुली थाना क्षेत्र के फतेहपुर में शुक्रवार की दोपहर हिंसक झड़प हो गयी. घटना में एक पक्ष के जितेंद्र सिंह, उनका पुत्र सत्यम कुमार व भतीजा मधुकर आशीष बुरी तरह जख्मी हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के राजेश्वर सिंह व उनका पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ छोटे सहित अन्य लोगों को चोट लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को पीएचसी में भर्ती करा कर इलाज कराया. मारपीट का कारण जमीन विवाद बताया गया. इस दौरान दोनों पक्ष लाठी-डंडा और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला करने लगे. फकुली थानाप्रभारी विष्णु पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है