Six Lane Road In Bihar: बिहार के इस जिले में तैयार होगी सिक्स लेन सड़क, 5 जिलों के लोगों का आना-जाना होगा आसान

Six Lane Road In Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सिक्स लेन सड़क बनने वाली है. जल्द ही टेंडर का काम भी शुरू होगा. इसके बनने से 5 जिलों के लोगों का यहां से आना-जाना आसान हो जाएगा. इस परियोजना की लागत 44.76 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

By Preeti Dayal | August 3, 2025 3:25 PM

Six Lane Road In Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सिक्स लेन रोड का निर्माण होने वाला है. बिहार सरकार की ओर से लगातार कई सड़कों के निर्माण को लेकर शिलान्यास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में भी 31 जुलाई को सीएम नीतीश सड़क का शिलान्यास किए थे. मुजफ्फरपुर में बनने वाले सिक्स लेन रोड की लागत करीब 44.76 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिले में चांदनी चौक से राम दयालु तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा. काफी समय से लोग इसकी मांग भी कर रहे थे.

इन 5 जिलों के लोगों को होगा फायदा…

जानकारी के मुताबिक, जल्द ही निर्माण कार्य को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. मुजफ्फरपुर में चांदनी चौक से लेकर रामदयालु तक गाड़ियों का दबाव काफी ज्यादा रहता है. लोगों को भयंकर जाम की समस्या भी झेलनी पड़ती है. लेकिन, सड़क का चौड़ीकरण होने के बाद लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही पटना, दरभंगा, मोतिहारी, शिवहर और सीतामढ़ी आने-जाने वाले लोगों को जाम की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा

दरअसल, मुजफ्फरपुर में चांदनी चौक से लेकर रामदयालु तक गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. जिसके कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रहती है. जाम में फंसने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. कुछ ही दूरी तय करने के लिए घंटों समय लग जा रहे. छपरा-सिवान आने वाली बड़ी गाड़ियां भगवानपुर गोलंबर होते हुए शहर में प्रवेश करती है. दिन में भारी गाड़ियां पुल के नीचे से रामदयालु या फिर चांदनी चौक की ओर निकल जाते हैं, जिससे गोलंबर के पास भारी जाम लग जाता है.

लोगों के समय की भी होगी बचत

सिक्स लेन सड़क बनने से लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलने के साथ-साथ लोगों के समय की बचत भी होगी. इस तरह से देखा जाए तो यह परियोजना मुजफ्फरपुर के साथ-साथ अन्य पांच जिलों के लिए भी लाभकारी साबित होगी. देखना होगा कि, कब तक सड़क का निर्माण हो जाता है.

Also Read: Gold-Silver Rate Today: पटना में सोना-चांदी की कीमतों ने बदली चाल, खरीदारी का बढ़िया मौका, जानिए आज कितना है रेट