छह घर गये, सभी में बेटियां ही; बेटा नहीं मिला

Six houses visited, all had daughters; no son was found

By SUMIT KUMAR | August 22, 2025 9:16 PM

-चार दिन बाद भी नवजात का सुराग नहीं -बेटे के बदले बेटी देने का मामला -मेडिकल पुलिस कर रही है जांच -चल रहा घर-घर सत्यापन अभियान संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच के एमसीएच में जन्म देने के बाद बेटे के बदले बेटी थमाने का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है. घटना के चाैथे दिन भी नवजात की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी.मेडिकल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया है. कई जिलों में सत्यापन किया गया है, जिसमें हथौड़ी, कुढ़नी व गायघाट में जांच की गयी. शुक्रवार को राजेपुर पितौझिया व मोतिहारी में पुलिस ने नवजात शिशुओं के घर जाकर सत्यापन किया . सभी स्थानों पर बच्ची ही पायी गयी है. बता दें कि एसकेएमसीएच में 19 अगस्त को 11 बच्चों का जन्म हुआ था. इसमें एक प्रसूता चंचला देवी ने दावा किया है कि उसने बेटे को जन्म दिया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे बेटी सौंपी. शुक्रवार को मेडिकल थाने की पुलिस ने उन 11 नवजातों में से छह के परिवारों से संपर्क कर घर जाकर सत्यापन किया. अभी तक छह स्थानों पर लड़की ही पायी गयी, जिससे नवजात की अदला-बदली की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.इधर मेडिकल थानेदार जय प्रकाश गौतम ने बताया कि 19 अगस्त को एमसीएच में 11 बच्चे का जन्म हुआ था. इसमें अभी तक छह घरों का सत्यापन किया किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है