सिवाइपट्टी पुलिस ने सीएसपी लुटेरा को दबोचा, आठ आपराधिक कांड है दर्ज
सिवाइपट्टी पुलिस ने सीएसपी लुटेरा को दबोचा, आठ आपराधिक कांड है दर्ज
By PRASHANT KUMAR |
July 29, 2025 7:53 PM
मोतीपुर में पकड़ाये शातिर की निशानदेही पर हुई रेड
...
: एक देसी कट्टा, दो कारतूस व 25 हजार नकदी बरामद
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर स्थित सीएसपी से हुए दो लाख 89 हजार रुपये लूटकांड में शामिल दूसरे अपराधी अरुण कुमार को पुलिस ने दबोच लिया. उसकी गिरफ्तारी मोतीपुर में पकड़े गए अपराधी पंकज कुमार की निशानदेही पर किया है. अपराधी अरुण कुमार सिवाइपट्टी थाना के पैगम्बरपुर गांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने उसके घर से एक देसी कट्टा, दो कारतूस व लूट की राशि 25 हजार रुपये बरामद किया है. अरुण कुमार के खिलाफ जिले के सिवाईपट्टी थाने में छह व राजेपुर थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज है. एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सिवाइपट्टी के पैगंबरपुर गांव में 18 जून को बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से दो लाख 89 हजार रुपये की लूट लिया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए इसके खुलासे के लिए एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम वैज्ञानिक व मैनुअल इनपुट के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रेड कर रही थी. इस बीच मोतीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना के रोहुआ मनियारपुर निवासी अपराधी पंकज कुमार को दबोचा. उसने मोतीपुर व सिवाइपट्टी में सीएसपी लूटने की अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
पंकज ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ जजुआर थाना के शिवनगर निवासी राकेश रंजन था. मोतीपुर पुलिस ने उसको भी दबोच लिया था. वहीं, सिवाइपट्टी सीएसपी लूटकांड के मास्टरमाइंड अरुण कुमार के बारे में जानकारी दी. इसके बाद थानेदार मनमोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर बदमाश को दबोच लिया है. उसके पास से जो देसी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है, उसको लेकर अलग से आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है