Muzaffarpur News: मामूली तकरार के बाद युवक ने लगा ली फांसी, पत्नी के बयान से चौंकी पुलिस

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. पत्नी के सुबह चाय न बनाने से नाराज होकर पति ने फांसी लगा ली. जब पत्नी वापस लौटी तो पति को फंदे से लटका पाया. पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था, लेकिन इस बार नहीं बच सका.

By Anshuman Parashar | March 17, 2025 10:09 AM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर गांव में आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पत्नी के सुबह चाय न बनाने से नाराज होकर 35 वर्षीय सोनू कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अहियापुर थाने में पत्नी बुलबुल कुमारी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

पत्नी के बयान से खुलासा, पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश

अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच FSL टीम से कराई गई है. पत्नी बुलबुल कुमारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह उनके पति सोनू कुमार ने चाय बनाने के लिए कहा, लेकिन वह नींद में थी और जाग नहीं सकी. जब वह उठी तो चाय बनाने की बात भूलकर मीट लाने चली गई. इस बीच, गुस्से में आकर सोनू कुमार ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

बुलबुल जब मीट लेकर घर लौटी तो अपने पति को फंदे से झूलता देख सन्न रह गई. उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए. आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पहले भी कर चुका था खुदकुशी की कोशिश

बुलबुल कुमारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पति सोनू कुमार छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा कर लेते थे और दो बार पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे. लेकिन हर बार समय रहते लोग पहुंच गए थे, जिससे उनकी जान बच गई थी. पत्नी को आशंका है कि वह मानसिक तनाव से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: यमन पर हमला, डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर कौन?

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं पर भी गौर कर रही है. परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मृतक किसी मानसिक समस्या से परेशान था या घटना के पीछे कोई और वजह थी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी.