Muzaffarpur : पूजा की बात कह पुल पर बाइक रोकवायी और नदी में कूदी महिला
Muzaffarpur : पूजा की बात कह पुल पर बाइक रोकवायी और नदी में कूदी महिला
साहेबगंज. माधोपुर हजारी निवासी उप सरपंच रामाश्रय राय की पतोहू सुनीता देवी ने सोमवार को आत्महत्या की नीयत से बंगराघाट पुल से गंडक नदी में छलांग लगा दी. इसकी जानकारी मिलते ही साहेबगंज व बैकुंठपुर की पुलिस वहां पहुंच गई,साथ ही उसे ढ़ूंढने के लिए एसडीआरएफ के टीम को आने के लिए सूचित किया. एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार की सुबह में आने की बात कही. सुनीता देवी का मायका बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हेमो छपरा बखरी में है. उसके चाचा अशोक राय ने बताया कि उसका पति सरोज राय उसको प्रताड़ित करता रहता था.अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उसको मायके नहीं आने दिया.माधोपुर हजारी के ग्रामीणों के अनुसार वह अपनी जेठानी के पुत्र मनोज कुमार के साथ बाइक से अपने मायके जा रही थी. इस दौरान उसने बंगराघाट पुल पर नदी की पूजा करने के लिए अपने भतीजा को बाइक रोकने के लिए कहा. भतीजा ने बाइक रोक दी, तो वह बाइक से उतरते ही नदी में छलांग लगा दी.उसने इतनी जल्दी छलांग लगायी कि उसके भतीजा को रोकने का मौका ही नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
