आतंकवादी हमले में मारे गये पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए शांति यज्ञ

Shanti Yagna for peace of soul

By KUMAR GAURAV | April 27, 2025 9:09 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जवाहरलाल रोड घिरनी पोखर स्थित आर्यसमाज मंदिर में आज रविवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले द्वारा मारे गए लोगों की पुण्य आत्माओं की शान्ति – सद्गति हेतु शान्तियज्ञ व श्रद्धांजलि सभा मंत्री प्रो.व्यास नन्दन शास्त्री वैदिक की अध्यक्षता में की गयी. दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना की गई और उनके प्रति संवेदना प्रकट की गई. शोक सभा में गीता के श्लोक तथा शान्तिपाठ किया गया. प्रो.शास्त्री ने कहा कि आतंकवादियों ने हमले में पर्यटकों से धर्म पूछकर मारा जो अत्यंत कायराना हमला है और ऐसे कुकृत्य की सर्वत्र घोर निन्दा हो. और इसका बदला शीघ्रता से लिया जाए, तभी भारत राष्ट्र सर्व प्रकार से सशक्त और कल्याणकारी होगा. कार्यक्रम में विमल किशोर उप्पल, कमलेश दिव्यदर्शी, भगवत प्रसाद आर्य, समरजीत कुमार, अरुण कुमार आर्य, डॉ .विमलेश्वर प्रसाद विमल, राजीव रंजन आर्य, नन्द किशोर ठाकुर, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार चौधरी, सुकन्या आर्या, अरुण कुमार आर्य आमगोला, नरेंद्र तपीले,आदि आर्य जन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है