बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे करेंगे गौ भक्त प्रत्याशी
Shankaracharya will field cow-worshipping candidates on all seats.
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सोमवार को बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद किया. मुजफ्फरपुर पहृंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने चैंबर ऑफ कॉमर्स में प्रेसवार्ता कर कहा कि उन्होंने गौ मतदाता संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वह गौभक्त प्रत्याशी को उम्मीदवार बनायेंगे. वह खुद चुनाव प्रचार कर लोगों से सनातनी हिंदुओं से गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए मतदान की अपील करेंगे. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है, जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे. गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों. उनहोंने कहा कि हम सभी राष्ट्रीय पार्टी के दिल्ली कार्यालय पर गये और पूछा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए अपना पक्ष लोकसभा में रखे और अपने पक्ष हमें बताएं, लेकिन अभी किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक अपना पक्ष गौ माता के विषय में नहीं बताया. इस कारण मजबूरी में हमें बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद यह बताया जाएगा कि कौन-कौन उम्मीदवार उनके तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. इस मौके पर शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योंगीराज, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, सज्जन शर्मा, रंजीत तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे. शंकराचार्य ने सिकंदरपुर गोशाला में की गायों की पूजा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गरीबनाथ मंदिर में जाकर पूजा की. यहां भक्तों ने उन पर फूलों की बारिश की. इससे पहले वह निराला निकेतन में आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मृत गायों की समाधियों को देखकर उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा किसी अन्य स्थान पर या किसी भी क्षेत्र में नहीं देखा है. शोभा यात्रा के रूप में उनकी स्वामी की सवारी सिकंदरपुर गोशाला पहुंची. यहां वेद लक्षणा गौ माता का षोड्षोपचार पूजन किया. फिर श्री राणीसती मंदिर पहुंच कर राणीसती दादी का पूजन किया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, गरीबनाथ बंका व सज्जन शर्मा ने स्वामी को अंगवस्त्र के साथ परिषद का प्रतीक चिह्न भेंट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
