पोषण पुनर्वास केंद्र में अति कुपोषित बच्चे नहीं किये जा रहे भर्ती
पोषण पुनर्वास केंद्र में अति कुपोषित बच्चे नहीं किये जा रहे भर्ती
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में अति कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए सदर अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित है. इसमें अति कुपोषित बच्चों को भर्ती कर मानक के अनुरूप डाइट दिया जाता है, ताकि बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाई जा सके, लेकिन इसमें पिछले चार माह से अति कुपोषित बच्चे नहीं भर्ती कराए जा रहे हैं. पूर्व में जिलाधिकारी ने केंद्र का निरीक्षण कर निर्देश दिया था कि कुपोषित बच्चों को भर्ती कराकर उनका उपचार कराया जाये, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस पर ध्यान नहीं दे रहीं, जिससे बच्चों को सरकार की इस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्वास्थ्य विभाग बच्चों के विकास के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, लेकिन इन योजनाओं का लाभ गर्भवती माताओं व बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. उचित खानपान की व्यवस्था न होने के कारण बच्चे कुपोषित हो रहे हैं. जिले में करीब तीन हजार से अधिक बच्चे अति कुपोषित हैं. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि अति कुपोषित बच्चों को यहां भर्ती कराने का निर्देश पीएचसी प्रभारियों को दिया गया है. अस्पताल में स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में अति कुपोषित बच्चों को अच्छी डाइट देने के लिए एक डाइटिशियन की नियुक्ति है. यहां चार स्टाफ नर्स तैनात हैं. दो नर्स होने के नाते 24 घंटे ड्यूटी में आ रही समस्या को देखते हुए एल-2 अस्पताल की दो नर्स को यहां तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
