Muzaffarpur : करेंट लगने से सातवीं के छात्र की मौत
Muzaffarpur : करेंट लगने से सातवीं के छात्र की मौत
प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के घोघराहा गांव में करेंट लगने से सातवीं के छात्र की मौत हो गयी. बावजूद परिजन सीएचसी सरैया ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के घोघराहां गांव निवासी रंजीत पंडित के पुत्र दीपक कुमार (14) के रूप में हुई. बताया गया कि दीपक के घर में लगे विद्युत प्रवाहित उपकरण के संपर्क में आने से घटना हुई है. वहीं घटना को लेकर परिजनों में चीत्कार मच गया, जिससे गांव का माहौल गमगीन हो गया. विधायक अशोक कुमार सिंह एवं चकना पंचायत के मुखिया पति सोनू शाही ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए निजी कोष से आर्थिक सहायता की. वहीं जनसुराज नेता कुणाल किशोर सहित अन्य लोग पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. उसके बाद शव का दाह-संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
