Muzaffarpur : विवाहिता की मौत के मामले में सात नामजद
Muzaffarpur : विवाहिता की मौत के मामले में सात नामजद
तीन दिन पहले हुई थी घटना, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा तेज सिंह गांव में रविवार को एक महिला की हुई मौत के मामले में मृतिका की मां व मीनापुर थाना क्षेत्र के बड़ा भारती गांव निवासी अकलू बैठा की पत्नी माहेश्वरी देवी ने दामाद सहित सात लोगों को नामजद किया है़ प्राथमिकी में बताया है कि विगत नवंबर, 2023 को पुत्री मोनी कुमारी की शादी अम्बारा तेज सिंह गांव निवासी रामकशुन चौधरी के पुत्र पिंटू बैठा से की थी. कुछ समय बाद ही बाइक के लिए प्रताड़ित करने लगे. मेरी पुत्री के साथ मेरी दूसरी पुत्री की तीन वर्ष की बच्ची साथ में रहती थी. रविवार की सुबह मेरी पुत्री का फोन आया. बताया कि सभी मिलकर मार रहे हैं. उसके फोन से भी चिल्लाने की आवाज आ रही थी. इसके बाद कुछ लोगों के साथ जब उसके ससुराल पहुंची तो देखा कि मेरी पुत्री का शव पड़ा हुआ है. वहीं मेरी नतिनी ने बताया कि मेरी पुत्री की हत्या के दौरान उसकी सास माला देवी सिर पकड़े हुई थी तथा पति और ससुर पैर पकड़े हुए थे. वहीं अन्य लोगों ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी. मृतिका की मां ने पति पिंटू बैठा, ससुर रामकिशुन चौधरी, सास माला देवी, जेठ विजय बैठा, जेठानी आशा देवी सहित कुल सात लोगों को नामजद किया है. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मृतिका की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
