Muzaffarpur : सीएनजी लदे ट्रक व ऑटो की टक्कर में सात लोग जख्मी

Muzaffarpur : सीएनजी लदे ट्रक व ऑटो की टक्कर में सात लोग जख्मी

By ABHAY KUMAR | September 27, 2025 1:26 AM

प्रतिनिधि, मोतीपुर

थाना क्षेत्र के धूमनगर मंदिर के समीप एसएच-86 मोतीपुर -सरैया पथ पर सीएनजी लदे ट्रक और ऑटो की टक्कर में चालक समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव निवासी बालदेव कुमार, नासिया देवी, सविता देवी, कमली देवी एवं पारू थाना क्षेत्र के बेरुआ निवासी अनिल कुमार शामिल है. इधर, कथैया में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बाबा-पोता गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी दोनों की चिकित्सा के लिए मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान कथैया गोपालपुर निवासी जीतन महतो एवं उनका पोता राजकुमार महतो के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है