प्रथम सेमेस्टर में सेंटअप छात्र भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
sentup students will be able to fill the exam
:: सभी कॉलेजों को भेजा गया पत्र, 31 जुलाई तक दिया गया है समय
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
स्नातक सत्र 2024-28 के वैसे छात्र जिनका प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट किसी कारण लंबित है. वे द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. उनका परीक्षा फॉर्म 31 जुलाई तक भरा जाएगा. इसको लेकर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो.राम कुमार ने सभी अंगीभूत और संबद्ध डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों काे पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि प्रथम सेमेस्टर में सेंटअप होने वाले विद्यार्थी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हाे सकते हैं. कई कॉलेजों में विद्यार्थियों को फॉर्म भरने से रोके जाने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से यह पत्र जारी किया गया है. बता दें कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अगले महीने होनी है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. परीक्षा फॉर्म भरने के बाद कॉलेजों की ओर से भेजी गयी सूची और फीस का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी होगा. परीक्षा शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
