सुख शांति भवन में 29 को राजयोग मेडिटेशन पर सेमिनार

Seminar on Raja Yoga Meditation

By Vinay Kumar | April 27, 2025 8:49 PM

दीपक 20 मुजफ्फरपुर. आमगोला रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने रविवार को सुख शांति भवन में प्रेस वार्ता कर कहा कि 29 अप्रैल को संपूर्ण स्वास्थ्य का आधार राजयोग मेडिटेशन पर सेमिनार आयोजित किया जा रहा है. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में लेखक व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पा पांडेय पहुंच रही हैं. उन्होंने गीता पर बहुत से शोध किए हैं. गीता के आध्यात्मिक भावार्थ को जीवन में अपनाकर कैसे सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त करें, इस विषय पर वह अपना शोध प्रस्तुत करेंगी. इस मौके पर डॉ रामजी प्रसाद, डॉ नवीन कुमार, समाजसेवी एचएल गुप्ता, बबिता, डॉ फनीश चंद्र, महेश, भास्कर और संजीव मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है